Tehri Garhwalउत्तराखंड
खुशखबरी : टिहरी वासियों के लिए अच्छी खबर, 15 सड़कों की मिली स्वीकृति, देखिए लिस्ट…
टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है टिहरी वासियों के लिए अच्छी खबर है यहां 15 सड़कों की स्वीकृति प्रदान की गई है। सड़कों की स्वीकृति प्रदान करने पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री धामी व लो.नि.वि. मंत्री सतपाल महाराज का टिहरी विधान सभा की 15 सड़कों की स्वीकृति प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया है।