टिहरी : पुलिस के डर से था फरार, पुलिस ने यहां से दबिश देकर किया गिरफ्तार, पढ़िए क्या है मामला
टिहरी : पुलिस के डर से था फरार, पुलिस ने यहां से दबिश देकर किया गिरफ्तार, पढ़िए क्या है मामला

टिहरी पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त/वारंटी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक टिहरी के आदेशा पर वांछितअभि0/ वारंटियों की गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नरेंद्रनगर टिहरी टिहरी गढवाल के आदेश सम्बंधित फौ0वा0सं0-64/2020 अन्तर्गत धारा- 63/72 आबकारी अधिनियम में जारी वारण्ट की तामील हेतु अभियान चलाकर अभियुक्त/वारंटी को उत्तर प्रदेश थाना बागपत चौकी सरूरपुर वनकला अंतर्गत उसके घर पर दबिश देकर घर से दिनांक 01.09.23 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त
राहुल शर्मा पुत्र सोमपाल शर्मा निवासी- खेड़की सरूरपुर कला थाना बागपत उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष,
पुलिस टीम थाना मुनिकीरेती
1. उ0नि0 कमल कुमार
2. हे0का0 68 ओम प्रकाश