टिहरी : नई टिहरी शहर वासियों के लिए अच्छी खबर परिवहन निगम ने यहां की रोडवेज बस सेवा शुरू, पढ़िए क्या है आने जाने का समय
टिहरी : नई टिहरी शहर वासियों के लिए अच्छी खबर परिवहन निगम ने यहां की रोडवेज बस सेवा शुरू, पढ़िए क्या है आने जाने का समय
![](https://garhgauravdarshan.com/wp-content/uploads/2023/11/169760783810468-780x470.jpg)
नई टिहरी शहर वासियों के लिए परिवहन निगम से अच्छी खबर है परिवहन निगम ने यहां रोडवेज बस सेवा शुरू कर के सुबह देहरादून ऋषिकेश जाने वालों के लिए बड़ी राहत दी हैं।
उत्तराखंड परिवहन निगम ने शुरू की गई रोडवेज बस सेवा से अब दिनचर्या में देहरादून से नई टिहरी का सीधा यात्रा करना हुआ और भी सरल आपको बता दें कि पहले यहां दिल्ली से नई टिहरी रोडवेज बस सेवा शुरू हुई थी जिससे लोगों को राजधानी देहरादून सहित अन्य जगह जाने में काफी राहत मिलती थी परंतु कुछ समय पहले रोडवेज बस सेवा बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था लोगों की परेशानी को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने देहरादून से नई टिहरी के लिए बस सेवा शुरू कर दी है । जो अपराहन 1:30 बजे आईएसबीटी देहरादून से नई टिहरी और सुबह 7:00 बजे बौराडी नई टिहरी से देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी और नई टिहरी नगरवासी और अन्य स्थानीय लोगों को अब आसानी से दोनों शहरों के बीच यात्रा करने का मौका मिलेगा।