Tehri Garhwalस्वास्थ्य

टिहरी : मरीज बेहाल, शिक्षा बदहाल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन और प्रदर्शन

टिहरी : मरीज बेहाल, शिक्षा बदहाल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन और प्रदर्शन

नई टिहरी: प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के साईं चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।

Advertisement...

जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि टिहरी जनपद के अस्पताल अब केवल रेफर सेंटर बनकर रह गए हैं। जनपद में न तो गायनोलॉजिस्ट हैं और न ही ऑर्थोपेडिक डॉक्टर। जिला अस्पतालों में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी मूलभूत सुविधाएँ नदारद हैं। सप्ताह में केवल तीन दिन अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलती है, बाकी दिनों में मरीजों को ऋषिकेश और देहरादून तक भटकना पड़ता है। उन्होंने राज्य सरकार पर दवा, मशीनरी की खरीद-फरोख्त और नियुक्तियों में करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री विजय गुनसोला और वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद भट्ट ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था की हालत भी बेहद चिंताजनक है। विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी के कारण पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हो रही है। हालात यह हैं कि लोग बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए पलायन करने को मजबूर हैं।

महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत और शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार ने महिलाओं की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है। ऐसी स्थिति में कई महिलाओं को सड़कों और शौचालयों में प्रसव करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जो बेहद शर्मनाक है।

पीसीसी सदस्य सैयद मुसरफ अली और देवेंद्र नौटियाल ने सरकार पर शिक्षा का बाजारीकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया।

इस मौके पर कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश राणा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री विजय गुनसोला, वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद भट्ट, पीसीसी सदस्य सैयद मुसरफ अली, देवेंद्र नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य निहाल सिंह नेगी, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष गब्बर सिंह रावत, इंटक प्रदेश महामंत्री किशन लाल शाह, बीरेंद्र दत्त सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।

कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी।

Related Articles

One Comment

  1. स्वास्थ्य और शिक्षा की कमी वास्तविक रूप से पहाड़ में देखने को मिलती कांग्रेस के द्वारा उठाया यह कार्य सकारात्मक है एवं इसे निरंतर राष्ट्र निर्माण के लिए निरंतर यह कार्य आगे बढ़ना चाहिए जिससे की जल्द हमें पहाड़ों में नजदिक गांव के लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य पोषण यह सभी सुविधाएं मिलें व सभी जन लोगों को इस विषय के लिए एक होना पढ़ेंगे कांग्रेस के द्वारा यह कदम प्रशंसनिया है व यह कार्य निरंतर आगे बढ़ना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button