टिहरी में मतदान के बाद आज उजपा के केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में दिन भर गहमागहमी रही और समर्थक गुणा भाग करते नजर आए टिहरी विधानसभा में उजपा के केंद्रीय अध्यक्ष व टिहरी सीट से प्रत्याशी दिनेश धनै अपने समर्थकों के साथ दिन भर चुनावी समीक्षा करने में जुट रहें चुनाव के निपटते ही आज केन्द्रीय कार्यालय में समर्थकों के साथ टिहरी विधानसभा के हर बूथ से आये रुझान की समीक्षा की और अपनी जीत पक्की होने का दावा किया हैं।