टिहरी : यहां स्कुटी और कार की हुई टक्कर, 2 घायल
टिहरी : यहां स्कुटी और कार की हुई टक्कर, 2 घायल
टिहरी जिले के थाना थत्यूड से बड़ी खबर सामने आ रही है बिरहा एक स्कूटी व कार की आपस में टक्कर होने से दो लोग घायल हो गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 20.06.2023 को थाना हाजा पर समय करीब 09.51 बजे MDT के माध्यम से सूचना मिली कि अलमस बैण्ड़ के आसपास बाईक एक्सीडेंट हुआ है जिसमे 02 व्यक्ति घायल है। इस सूचना पर थाना थत्यूड से फोर्स घटनास्थल अलमस बैंड मध्य बान्शी के पास पहुंचे तो वाहन सं०- UK07AQ-4187 (स्कुटी) व वाहन सं०- UK07DW-7198 (कार) की आपस में टक्कर हो गई थी जिसमें घायल स्कूटी सवार नितिन व सौरभ को सीएचसी थत्यूड प्राथमिक उपचार हेतु रवाना किया गया। जिनको चिकित्सक द्वारा 108 के माध्यम से हायर सेंटर देहरादून रैफर किया गया
नाम पता घायल
1- नितिन खंडूरी पुत्र श्री मोहनलाल खंडूरी निवासी ग्राम बानासारी जाना थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल उम्र 25 वर्ष (रैफर)
2- सौरभ बिज्ववान पुत्र श्री दिनेश बिज्ववान निवासी ग्राम बानासारी जाना थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल उम्र 24 वर्ष (रैफर)