Tehri Garhwalअपराधउत्तराखंड

टिहरी : पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार, पढ़िए क्या है मामला

टिहरी पुलिस का अवैध नशे के खिलाफ अभियान जारी है यहां टिहरी पुलिस ने अवैध कच्ची शराब सहित 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 19/06/2023 की शाम को मुखबिर की सूचना पर ग्राम औणी आबली में अभियुक्ता रीना व अभियुक्ता सुन्दरी देवी को अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई जिनके विरुद्ध थाना हाजा पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया | उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा 

गिरफ्तार अभियुक्त

(1) रीना देवी पत्नी स्व० राजेन्द्र नि०- ग्राम-औणी आबली पो०-काटल थाना-थत्यूड़ जनपद टिहरी गढ़वाल

  1. (2) सुन्दरी देवी पत्नी स्व० जयपाल नि०- ग्राम- औणी आबली पो०-काटल थाना-थत्यूड़ जनपद टिहरी गढ़वाल

बरामदगी

1. 20 लीटर अवैध कच्ची शराब

  •  पुलिस टीम
  • 1. SI राहुल थापा
  • 2. HC सन्दीप
  • 3. HC मुकेश सिलोड़ी
  • 4. का० नरेश तोमर
  • 5. का० मयंक 
  • 6. L/c सोनिया
  • 7. L/c अंकिता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button