Tehri Garhwalपर्यटन

टिहरी : सरस मेले में बढ़ी रौनक स्वयं सहायता समूहों ने की 05 दिन में 70 लाख की बिक्री

टिहरी : सरस मेले में बढ़ी रौनक स्वयं सहायता समूहों ने की 05 दिन में 70 लाख की बिक्री

Listen to this article

राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 में लोगों की आवाजाही बढने से मेले की रौनक बढ़ी। स्वयं सहायता समूहों द्वारा 05 दिन में शनिवार तक 70 लाख से अधिक की बिक्री की गई।

पूर्णानन्द खेल मैदान मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल में 10 दिवसीय राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला आयोजित किया जा रहा है, जो 12 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा। मेले में उत्तराखण्ड सहित देश के विभिन्न राज्यों से आये ग्रामीण महिला उद्यमियों के 142 स्टॉल स्थापित किये गये हैं, जिसमें उत्तराखण्ड के 97 तथा अन्य राज्यों के 45 स्टॉल शामिल हैं। इसके साथ ही मेले में विभिन्न विभागों के जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित 50 स्टॉल स्थापित किये गये हैं।

सरस मेले में छटवें दिन रविवार को खाद्य आपूर्ति विभाग के तत्वाधान में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिला पूर्ति अधिकारी अरूण वर्मा एवं क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम), वन कार्ड वन नेशन, उज्जवला योजना, फोर्टिफाइड चावल के पोषक तत्वों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मेले में जिला निर्वाचन कार्यालय टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत फोटोयुक्त वोटर लिस्ट मे नाम दर्ज कराने के संबंध मे प्रचार प्रसार किया गया। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शक्तिलाल शाह ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अन्तर्गत 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण कर रहे युवाओं से प्रारूप 6 भरकर वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करने की अपील की गई। इसके साथ ही एसडीआरएफ द्वारा आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जागरूकता प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें आपदा प्रबंधन उपकरणों, प्राथमिक उपचार, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, आग और बाढ़ से बचाव के तरीके आदि की जानकारी दी गई।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी हांसिल की गई। मेले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा हेण्डलूम, हेण्डीक्राफ्ट, जूस, आचार, जूट मेकिंग, गोबर से बने दीपक, फर्म बेस्ट प्रोडक्ट, प्रसाद/जूट बैग, मसाले/दालें/हल्दी, मण्डुवा आटा, झंगोरा, मिल्क प्रोडक्ट, देशी घी, हेण्डमेड कुर्ती, पहाड़ी/हिमाचली टोपी, जड़ीबूटी, शादी के शॉल, हेण्डमेड बैग, बैडशीट, झूमर, एलईडी बल्ब, हेण्डलूम/रिंगाल, अखरोट, रेड राइस, पहाड़ी नमक, वूलन प्रोडक्ट, गुलाब जल, साड़ी, सूट, कोकरी, उनी वस्त्र, आर्टीफिशियल ज्वैलरी, पंजाबी जूती, घरेलू सामाग्री आदि का प्रदर्शन/विक्रय किया जा रहा है।

रविवार को सरस मेले में सूचना विभाग के तत्वाधान में श्रीदेव सुमन नाट्य सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। वहीं जिला युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत को शनिवार महिला/युवक मंगल दल थौलधार द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई। शिक्षा विभाग के तत्वाधान में पूर्णानन्द इंटर कालेज, रा.इ.का. तपोवन तथा लालबहादूर जू.हा.स्कूल ढालवाला के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button