Tehri Garhwalउत्तराखंड
टिहरी : अभी-अभी हुआ सड़क हादसा, सड़क से नीचे गिरा वाहन, 3…
टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी के जाखनीधार ब्लॉक के अंतर्गत अंजनीसेन क्षेत्र में लामरीधार-पालकोट मार्ग पर एक मैक्स वाहन सड़क से नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त। राजस्व, पुलिस फोर्स, 108, स्वास्थ्य टीम रवाना।वाहन में कुल 03 ब्यक्ति सवार थे। जिसमें 02 व्यक्तियों की घटनास्थल पर मौत हो गई है जबकि 01 गंभीर घायल को chc हिंडोलाखाल ले जाया जा रहा है।
अपडेट जारी है..