उत्तराखंडसामाजिक

टिहरी : सुरकंडा देवी मंदिर में पुलिस के खिलाफ धरना शुरू ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की ये मांग

टिहरी : सुरकंडा देवी मंदिर में पुलिस के खिलाफ धरना शुरू ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की ये मांग

चंबा/नई टिहरी। 

पुलिस विभाग द्वारा सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर की धर्मशाला के आगे लगाई जा रही तार बाड़ हटाने व उक्त जमीन को मंदिर के नाम करने की मांग को लेकर माँ के मायके जड़धार गांव, पुजाल्ड़ी और मंदिर समिति से जुड़े लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन छेड़कर मंदिर परिसर में धरना देना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक मंदिर के उपयोग में लाए जाने वाली भूमि का कब्जा पुलिस नहीं छोड़ती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 

 गौरतलब है कि विगत 21 अगस्त को जिलाधिकारी टिहरी के जनता दरबार में लोगों ने यह शिकायत की थी, जिस पर प्रभारी अधिकारी ने आदेश करते हुए एसडीएम धनोल्टी से दोनों पक्षों के बीच जांच कराने का आश्वासन देते हुए तब तक यथास्थिति बनाए बनाए रखने का आश्वासन दिया था। लेकिन पुलिस ने बिना मजिस्ट्रेट जांच के ही धर्मशाला के आगे तार बाड़ लगाकर करीब 300 यात्रियों की विश्राम की धर्मशाला का रास्ता एवं प्रांगण में भगदड़ की स्थिति पैदा कर कानून का उल्लंघन किया।

 पुलिस की इस कार्यवाही से लोगों में बहुत आक्रोश है। धरने पर बैठने वालों में समाजसेवी व माँ सुरकंडा मंदिर की स्थापना करने वालों के वंशज विजय जड़धारी का कहना है कि मंदिरों व हिंदू धर्म की संरक्षक सरकार सुरकंडा देवी मंदिर और यहां की जनता के साथ क्यों अन्याय कर रही है। जिस 40-50 नाली भूमि को सरकार ने पुलिस विभाग को संचार रिपीटर के लिए पुलिस को दिया था वह रिपीटर स्थल को छोड़कर शेष भूमि जिस पर धर्मशाला का प्रांगण, मेला स्थल, सार्वजनिक शौचालय व राष्ट्र के मंदिर के नाम करनी चाहिए। क्योंकि इस भूमि पर सदियों से मंदिर की सार्वजनिक गतिविधियां संचालित होती रही हैं। धरना स्थल पर बैठे लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की कि धर्मशाला के आगे की तार बाड़ को अविलंब हटाया जाए। वरना जनता जन आंदोलन कर खुद हटा देगी। मेला स्थल की शेष भूमि का पट्टा पुलिस विभाग से खारिज कर मंदिर के नाम करवाने के लिए व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा। गुरुवार को भूमि का निरीक्षण करने के लिए तहसीलदार धनोल्टी व वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो वहां धरने पर बैठे ग्रामीणों ने उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया और एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें उचित कार्यवाही की मांग की गई और मौके पर पुलिस के उपस्थित न होने पर नाराजगी भी प्रकट की गई। धरना देने वालों में समाजसेवी विजय जड़धारी के अलावा निवर्तमान प्रबंधक विनोद जड़धारी, निवर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान प्रवीण लेखवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुखपाल सिंह, जीत सिंह, रामकृष्ण डबराल, आशीष नेगी, विनोद सिंह, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button