टिहरी : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
टिहरी : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

टिहरी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देश पर थाना कैंपटी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। मसूरी बैंड से अगलाड़ पुल की ओर चल रही चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक सिल्वर रंग की मारुति CIAZ (HR26CX0046) कार को रोका। कार में सवार दो व्यक्तियों के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सागर (29 वर्ष), निवासी मथाना, थाना सदर, जिला कुरुक्षेत्र, हरियाणा और रविन्द्र कुमार (43 वर्ष), निवासी शादीपुर, थाना सदर, जिला यमुनानगर, हरियाणा के रूप में हुई है।
बरामदगी:
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से कुल 32 पेटियां अवैध शराब बरामद की हैं, जिसमें 17 पेटियां अंग्रेजी शराब और 15 पेटियां किंगफिशर बीयर शामिल हैं। बरामद शराब की कीमत करीब 2,23,000 रुपये आंकी गई है।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:
पुलिस जांच में पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त रविन्द्र कुमार हरियाणा का कुख्यात शराब तस्कर है, जो हरियाणा और पंजाब से सस्ती दरों पर शराब खरीदकर उत्तराखंड में ऊंचे दामों पर बेचता है। इससे पहले भी वह वर्ष 2022 में थाना कैंपटी में 18 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा जा चुका है।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्यवाही:
इस सफलता में थाना अध्यक्ष विनोद कुमार, चौकी प्रभारी नैनबाग प्रवीण कुमार, अ0उ0नि0 आनन्द सिंह रावत, हेड कांस्टेबल मेराज आलम, रवि चौहान, कांस्टेबल नितिन कुमार, सुरेश चौहान, और होमगार्ड वीरेन्द्र सजवाण की विशेष भूमिका रही।
आगे की कार्रवाई:
अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत दोनों अभियुक्तों को मेडिकल परीक्षण के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।