Tehri Garhwalउत्तराखंड

किसानों को लाभान्वित करने पर टिहरी को मिला द्वितीय पुरस्कार,मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट की मेहनत लाई रंग

Listen to this article

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को लाभान्वित करने में जनपद टिहरी गढ़वाल को मध्यम श्रेणी के राज्य के अन्तर्गत देश भर में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।
मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में भारत वर्ष के साथ से उत्तराखण्ड राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन मौसम खरीफ एवं रबी मंे चयनित बीमा कम्पनियों के माध्यम से संसूचित फसलों हेतु किया जा रहा है। राज्य में कृषि फसलों (धान, मण्डुवा, गेहूं व मसूर) हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित है। साथ ही औद्यानिक फसलों (आलू, अदरक, टमाटर, फ्रेंचबीन, मिर्च, सेब, आडू, नींबू वर्गीय, आम, लींची, कीवी व मटर) हेतु पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना संचालित है। दोनों योजनाओं का क्रियान्वयन वर्ष 2016 से राज्य में किया जा रहा है। योजनाओं में अब तक 16.75 लाख कृषकों की फसलों को बीमित कराकर रू. 572.59 करोड़ का क्लेम 6.36 लाख कृषको को बीमा कम्पनियों के माध्यम से वितरित कराया गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु संयुक्त सचिव मुख्य कार्यकारी अधिकारी (पीएमएफबीवाई) कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा जनपद हरिद्वार एवं टिहरी को मध्यम श्रेणी के राज्य के अन्तर्गत नरेन्द्रनगर टिहरी स्थित एक निजी हॉटल में 10वीं राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन और 7वीं राष्ट्रीय स्तर की निगरानी समिति की बैठक के अवसर पर शनिवार को जनपद हरिद्वार को प्रथम तथा जनपद टिहरी को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2022 एवं खरीफ वर्ष 2023 में राज्य स्तर पर सर्वाधिक कृषकों को अच्छादित किया गया।
इस अवसर पर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण उत्तराखण्ड शासन दीपेन्द्र कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार प्रतीक जैन, मुख्य विकास अधिकारी टिहरी मनीष कुमार सहित कृषि एवं उद्यान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button