Tehri Garhwalउत्तराखंड
टिहरी : डीएम ने जिला चिकित्सालय बौराड़ी का किया स्थलीय निरीक्षण , किए 41 अल्ट्रासाउंड
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डा. सौरभ गहरवार द्वारा आज जिला चिकित्सालय बौराड़ी में स्थलीय निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना तथा संबंधित अधिकारियों को बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये। साथ ही चिकित्सालय में सफाई व्यवस्थाओं बनाये रखने को कहा गया।
जिला अस्पताल की रेडियोलाजिस्ट के मेडिकल पर जाने के चलते जिलाधिकारी द्वारा इस मौके पर अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर जिला चिकित्सालय में 41 अल्ट्रासाउंड भी किए गये।
इस दौरान सीएमओ डॉ. मनु जैन, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।