
  उत्तराखंड  में   एक    बार  फिर  से   आज  कोरोना  मरीजों    के   आंकड़ों   में  उछाल    आया  है। बता    दें  कि  आज    मंगलवार    को   कोरोना  के   21 मामले  सामने  आए   हैं.  वहीं   इस  बीच  राहत   भरी खबर  ये   है  कि  पिछले  24   घंटे   में  किसी  कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।
उत्तराखंड  में   एक    बार  फिर  से   आज  कोरोना  मरीजों    के   आंकड़ों   में  उछाल    आया  है। बता    दें  कि  आज    मंगलवार    को   कोरोना  के   21 मामले  सामने  आए   हैं.  वहीं   इस  बीच  राहत   भरी खबर  ये   है  कि  पिछले  24   घंटे   में  किसी  कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।
आपको बता दें कि आज मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 3 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 21 मामले सामने आने के बाद राज्य में अब कोरोना के 189 एक्टिव केस रह गए हैं। आज कम कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।
आपको बता दें कि आज सोमवार को अल्मोडा़ में 1, बागेश्वर में 0, चमोली में 0, चंपावत में 4, देहरादून में 6, हरिद्वार में 1, नैनीताल में 5, पौड़ी गढ़वाल में 2, पिथौरागढ़ में 0, रूद्रप्रयाग में 0, टिहरी गढ़वाल में 0, उधम सिंह नगर में 2, उत्तरकाशी में 0 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 344385तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 7411 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकीहै।
 



