जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम सप्लीमेंटरी रेण्डामाईजेशन

टिहरी दिनांक 03 फरवरी,
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल सम्पादनार्थ आयोग के निर्देशानुसार आज एनआईसी सभागार नई टिहरी में जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम सप्लीमेंटरी रेण्डामाईजेशन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आज जनपद की सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम सप्लीमेंटरी रेण्डामाईजेशन की प्रक्रिया सम्पादित की गई। उन्होंने कहा कि रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की यह प्रक्रिया सॉफ्टवेयर के माध्यम से की गई है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि आज 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र वाइज रिजर्व बीयू, सीयू एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम सप्लीमेंटरी रेण्डामाईजेशन किया गया है, जिसमें 75 बीयू, 69 सीयू तथा 112 वीवीपैट शामिल हैं।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल रामजी शरण शर्मा, नोडल ऑफिसर ईवीएम एवं वीवीपैट मीनल गुलाटी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सौरव रतूड़ी सहित राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।