उत्तराखंड

दिव्यांग मतदाता एवं 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं का घर-घर जाकर मतदान करवायेगी पोलिंग पार्टियां

टिहरी दिनांक 03 फरवरी, 

निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को पारदर्शी, निष्पक्ष, स्वतंत्र, समयान्तर्गत एवं सफल संचालन तथा मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु दिव्यांग मतदाता एवं 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं का घर-घर जाकर मतदान करवायेगी पोलिंग पार्टियां।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग एवं 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं की सुविधा हेतु पोस्टल बैलेट से मतदान की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जनपद में ऐसे दिव्यांग मतदाता एवं 80 साल से अधिक आयु के मतदाता जिन्होंने डाक मतपत्र से मतदान करने हेतु सहमति प्रारूप 12-डी भरा तथा स्वीकृत हुआ है, ऐसे मतदाताओं के घर-घर जाकर पोलिंग पार्टियां उनका मतदान करवायेंगी। इस हेतु रूटचार्ट/रोस्टर के साथ ही पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं पारदर्शी चुनाव के मध्येनजर वीडियोग्राफी आदि व्यवस्था भी की गई है। पोस्टल बैलेट से मतदान कराने वाली पोलिंग पार्टियों में कुल 05 कार्मिक होंगे, जिसमें प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियोग्राफर और सुरक्षा कर्मी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र वाइज डाक मतपत्र से मतदान करने वाले दिव्यांग एवं 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं की सूची बीएलओ के माध्यम से चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को भी उपलब्ध करा दी गई है। कहा कि 05 दिन की अवधि में यह मतदान कराया जायेगा। उन्होंने दिव्यांग एवं 80 साल से अधिक आयु के ऐसे सभी मतदाताओं को सूचित करते हुए अपील की है कि वे इस अवधि में अपने घरों पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें, ताकि वे अपने मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।

जनपद के सभी 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों से प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 456 पोलिंग बूथों पर 160 पोलिंग पार्टियों द्वारा 1851 दिव्यांग एवं 80 साल से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का मतदान कराया जायेगा। जिनमें विधानसभा क्षेत्र टिहरी के अन्तर्गत 73 पोलिंग बूथों के 194 मतदाताओं के लिए 13 पोलिंग पार्टियां, विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत 22 पोलिंग बूथों के 344 मतदाताओं के लिए 22 पोलिंग पार्टियां, विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर के अन्तर्गत 71 पोलिंग बूथों के 292 मतदाताओं के लिए 42 पोलिंग पार्टियां, विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के अन्तर्गत 110 पोलिंग बूथों के 380 मतदाताओं के लिए 31 पोलिंग पार्टियां, विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत 99 पोलिंग बूथों के 428 मतदाताओं के लिए 29 पोलिंग पार्टियां, विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी के अन्तर्गत 81 पोलिंग बूथों के 213 मतदाताओं के लिए 23 पोलिंग पार्टियां शामिल है।

जनपद के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र टिहरी के 22 बूथों, प्रतापनगर के 34, नरेन्द्रनगर के 32, घनसाली के 25, धनोल्टी के 80 व देवप्रयाग के 91 पोलिंग बूथों पर 04 फरवरी को पोलिंग पार्टियों द्वारा दिव्यांग एवं 80 साल से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का पोस्टल बेलेट के माध्यम से मतदान कराया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button