इन 04 राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों को स्पष्टीकरण का नोटिस जारी, देखें क्या है कारण
टिहरी दिनांक 03 फरवरी,
विधान सभासामान्य निर्वाचन 2022 के तहत जनपद के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र धनोल्टी से चुनाव लड़ने वाले 04 राजनैतिक पार्टियों के अभ्यर्थियों द्वारा आय-व्यय रजिस्टरों का मिलान परीक्षण बैठक में उपस्थित न होने पर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा संबंधितों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करने हेतु क्रमबद्ध रूप से सभी निर्वाचन प्रक्रियाएं सम्पादित की जा रही हैं। इसी के तहत दिनांक 02 फरवरी, 2022 को विकास भवन सभागार नई टिहरी में राजनैतिक पार्टियों के अभ्यर्थियों के आय-व्यय रजिस्टरों का मिलान परीक्षण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र धनोल्टी के 04 राजनैतिक पार्टियों के अभ्यर्थियों के अनुपस्थित रहने पर विधान सभा क्षेत्र धनोल्टी के रिटर्निंग ऑफिसर लक्ष्मीराज चौहान द्वारा संबंधितों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र धनोल्टी से अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों में उत्तराखण्ड क्रान्ति दल से उषा पंवार, आम आदमी पार्टी से अमेन्द्र बिष्ट, उत्तराखण्ड जनएकता पार्टी से जय नारायण तथा निर्दलीय प्रत्याशी गौरव तिवारी शामिल हैं। रिटर्निंग ऑफिसर श्री चौहान ने इन अभ्यर्थियों को नोटिस जारी करते हुए 48 घण्टे के भीतर अनुपस्थित रहने का कारण स्पष्ट करने तथा नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के सम्मुख उपस्थित होकर रजिस्टर मिलान की कार्यवाही तत्काल सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये