उत्तराखंडराजनीति

जाख,जसपुर में जन संवाद के दौरान बोले धनै ,आत्म निर्भर का नारा आम जनमानस के लिए जुमला

जाख,जसपुर जन संवाद के दौरान उतराखंड जनएकता पार्टी एवं पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि अगर सरकार की मंसा में खोट नहीं होता तो टिहरी झील से जाख,जसपुर को भी पर्यटक ग्राम बनाया जा सकता था सरकार का आत्म निर्भर का नारा आम जनमानस के लिए जुमला सावित हो रहा है।मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लाखों युवाओं को आवेदन करने के वावजूद भी इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।सरकार आवेदन के नाम पर बेरोजगार युवाओं से पैसे बटोरने का काम कर रहे हैं ।जो कि सरकार पर सवालिया निशान खड़ा करती है।इन्हीं ग्राम सभा के युवाओं को मैने अपने कार्यकाल में रोजगार देने का कार्य किया ।वर्तमान सरकार के नुमांइदों ने टिहरी में उन्हे बेरोजगार कर घर बैठाने का काम किया है। यही भाजपा सरकार की करनी और कथनी को चरितार्थ करता है,जिस प्रकार टिहरी विधानसभा की जनता आम जनमानस का प्यार व स्नेह मुझे और मेरी पार्टी को मिल रहा है।वह 2022 में रोजगार व विकास के रूप में टिहरी विधानसभा को समर्पित करेंगे।इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी, केंद्रीय सचिव आनंदी नेगी, ब्लाक अध्यक्ष बलबीर पुण्डीर, निर्मला बिष्ट, पूरण चंद रमोला,दिनेश उनियाल,प्रताप गुसांई,कपूर सिह चौहान,अनीता भंडारी,अनीता थपलियाल, ममता रावत,जयेंद्र पंवार, सुरेन्द्र पंवार, धनवीर पुरसोड़ा,रविन्द्र रावत,प्रधान कुठा शांति रावत,राजेन्द्र सिंह नेगी,गौरव डोभाल,पूर्व प्रधान खेम सिंह सरियाल, हुकम सिंह सरियाल, बीना गुसाईं,कृपाल सिह सरियाल, अकबर पुण्डीर, महावीर नेगी, राजपाल रावत आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।

जन संवाद कार्यक्रम में इन लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता

जाख की ग्राम प्रधान मीरा पंवार ,उपप्रधान महेन्द्र नाथ,युवक मंगल दल अध्यक्ष जितेंन्द्र गुसांई, महिला मंगल दल अध्यक्ष मीना पंवार,वार्ड सदस्य सुरेन्द्र पंवार,चमन सरियाल, संजीव बाला थपलियाल, लक्ष्मी गुसांई शुशीला देवी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button