Tehri Garhwalउत्तराखंड
ब्रेकिंग : टिहरी में यहां सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा,एक की मौत…
टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 1.10.2023 प्रातः में ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी से 2 किलोमीटर शिवपुरी की तरह हिमगिरी एक्सप्रेस बस संख्या UK15PA0236 जो हरिद्वार से सोनप्रयाग की ओर जा रही थी तथा एक बोलेरो संख्या UK13TA0583 जो ऋषिकेश की तरफ आ रही थी की आपस में टक्कर हो गई। बोलेरो में कुल 09 लोग सवार थे जिन्हें 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। जहां राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में 5 घायलों को ले जाया गया था, जिनमे से 1 घायल को मृतक घोषित किया है। अन्य 4 घायल AIIMS रैफर किये गए हैं। अपडेट जारी है..