बड़ी खबर : क्या आज हुई कनिष्ठ सहायक परीक्षा में भी हुई गड़बड़ी, देखिए वीडियो
प्रदेश में आज हुए कनिष्ठ सहायक परीक्षा को लेकर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने बड़ा खुलासा किया है उन्होंने कहा कि आज हुई परीक्षा में भी गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर पेपरों में सील टूटी हुई पाई गई है। इसके साथ ही कई जगहों पर प्रश्न पत्र और ओएमआर क्रमांक अलग-अलग है। जबकि ये दोनों समान होने चाहिए। आपको बता दें कि लोकसेवा आयोग द्वारा आज कनिष्ठ सहायक की परीक्षा हुई इस परीक्षा में अभ्यथियों को सवालों के A,B.C.D चार सेट दिये गये। उत्तराखंड बेेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने मीडिया के सामने दावा है कि चारों सेट के 100 के 100 सवाल एक जैसे थे। इनके उत्तर के लिए आप्शन भी एक जैसे थे।
यदि यह बात सच है तो मुख्यमंत्री धामी को तुरंत कार्रवाई कर जिम्मेदार लोगों को सख्त नकल कानून के तहत कार्रवाई करनी चाहिए। यदि यह सच है तो इस मामले में यूकेपीसीएस के अध्यक्ष, सचिव और परीक्ष नियंत्रक और पेपर सेट बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। यह घोर लापरवाही है। इस मामले में अविलंब जांच किये जाने की जरूरत है। वरना धामी के नकल कानून की धज्जियां उड़ जाएंगी।