Image Description
उत्तराखंडराजनीति

बड़ी खबर : क्लब क्यों  बनाना   चाहते हैं हरदा, बोले सारे पूर्व तो BJP के पास हैं, यदि वो हिम्मत करें, तो मैं..

Listen to this article

पूर्व  सीएम हरीश   ने  सीएम पुष्कर सिंह धामी को लेकर बड़ी बात कही है। उनहोंने कहा कि भाजपा     के      साहसपूर्ण      निर्णय      की      वजह      से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके क्लब में आने से बच       गए।      उन्होंने       कहा      कि      वह       कुछ       पूर्व मुख्यमंत्रियों     से     बात     करेंगे    कि     वे       लोग    एक अनौपचारिक पूर्व मुख्यमंत्री क्लब बना लें।

हरीश रावत  ने कहा कि जो समझदार लोग हैं, वह  विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहे। जो  हम    जैसे हैं,  वह चुनाव लड़ रहे तो हार रहे हैं।  राज्य हम पर खर्च भी कर रहा है। पूर्व सीएम  ने  कहा कि उनकी स्थिति देखने के बाद शायद ही कोई मुख्यमंत्री रहा व्यक्ति फिर से चुनाव लड़ने की हिम्मत करेगा।

वह  अपने कुछ पूर्व साथियों से बात करेंगे कि क्यों न वह लोग एक अनौपचारिक पूर्व मुख्यमंत्री क्लब जैसा बना लें। जिसमें हर महीने कहीं बैठकर राज्य के   सामने जो समसामयिक चुनौतियां  हैं।   उस पर  आपस   में  बातचीत   करें  और  कोई  सुझाव  हमारा निकल आए   तो उस  सुझाव  को   सार्वजनिक करें। सारे पूर्व तो भाजपा के पास हैं, यदि वे हिम्मत करें, तो मैं इस प्रस्ताव को सार्वजनिक भी कर रहा हूं और व्यक्तिगत तौर पर भी उनसे बातचीत करके प्रस्ताव को विधिवत रखूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button