उत्तराखंडसामाजिक

अपर जिलाधिकारी की उपस्थिति में हुआ जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित, ये शिकायतें हुई दर्ज अवैध अतिक्रमण, संयुक्त खाते की जमीन, बिन सह-खातेदार व अन्य कब्जेदार के बिना सहमति के रजिस्ट्री करने, भरण पोषण दिलाने, प्रतिकर भुगतान

अपर जिलाधिकारी की उपस्थिति में हुआ जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित, ये शिकायतें हुई दर्ज अवैध अतिक्रमण, संयुक्त खाते की जमीन, बिन सह-खातेदार व अन्य कब्जेदार के बिना सहमति के रजिस्ट्री करने, भरण पोषण दिलाने, प्रतिकर भुगतान

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के वी.सी. कक्ष में अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा की उपस्थिति में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर 07 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें अवैध अतिक्रमण, संयुक्त खाते की जमीन बिन सह-खातेदार व अन्य कब्जेदार के बिना सहमति के रजिस्ट्री करने, भरण पोषण दिलाने, प्रतिकर भुगतान आदि से संबंधित थी।

अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने हेमा पच्छमी निवासी सेक्टर 9 ई. म.नं. 590 बौराड़ी नई टिहरी की शिकायत सन्त निंरकारी समिति संचालक द्वारा बौराड़ी के सेक्टर-9 ई में पुर्नवास की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किये जाने को लेकर अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास को सीमांकन कर उभय पक्षों को अवगत कराने के निर्देश दिये। ऋषिराम बैलवाल ग्राम कुण्डाखोली पट्टी सारज्युला तहसील टिहरी की शिकायत संयुक्त खाते की जमीन बिन सह-खातेदार व अन्य कब्जेदार के बिना सहमति के रजिस्ट्री करने के संबंध में अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी टिहरी को मौके पर सीमांकन कराने तथा रजिस्ट्री की जांच कराये बिना सहखातेदारों की रजिस्ट्री में सहमति के तथ्यों की जांच कराने के निर्देश दिये। संजिदा पत्नी निषार निवासी सेक्टर 5/ए केमसारी टीन सैड कमरा नं. 74 बौराड़ी नई टिहरी का ताला खुलवाने की शिकायत पर अधिशासी अधिकारी न.पा. नई टिहरी को जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। श्रीमती छटांगी देवी पत्नी भरत सिंह ग्राम बुडोगी पट्टी सारज्यूला तहसील टिहरी द्वारा पति से भरण पोषण दिलवाने के संबंध में उपजिलाधिकारी टिहरी को नियमानुसार जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। हर्षपति नौटियाल निवासी गिरगांव सेमली वार्ड नं. 07 घनसाली टिहरी गढ़वाल की सेमली गिरगांव घनसाली के अन्तर्गत पुस्तैनी कब्जे कास्त की भूमि पर बाहरी लोगों द्वारा अतिक्रमण करने संबंधी शिकायत पर अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी घनसाली को निर्देशित किया कि विभागीय कार्मिक की शिकायत की गई है, स्वयं जांच कर एक पक्ष में रिपोर्ट देें। सोहन लाल एवं सुरेन्द्र ग्राम सौनी वाण पट्टी धमान्दस्यू टिहरी गढ़वाल की शिकायत भूमि एवं भवन एनएच 94 क्षतिग्रस्त के संबंध में एसएलएओ को तथा जूही खातुन कमरा नं. 99 केमसारी बौराड़ी नई टिहरी की शिकायत पड़ोसी द्वारा परेशान किये जाने के संबंध में थानाध्यक्ष बौराड़ी को नियमानुसार जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

जनता दर्शन कार्यक्रम में डीडीओ सुनील कुमार, पीडी डीआरडीए प्रकाश सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र महेश प्रकाश, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. दीपा तिलारा, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, अधि.अभि. प्रा.ख.लोनिवि दिनेश मोहन गुप्ता, अधि.अभि. पुर्नवास डी.एस. नेगी, अधि.अभि. पीएमजीएसवाई-2 आर.पी.पन्त, अधि.अभि. सिंचाई बिजेन्द्र कुमार, अधि.अभि.विद्युत अर्जुन प्रताप सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button