Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने यहां किया प्रतिभाग, घनसाली विधायक ने रखी ये मांग

मा. मंत्री लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, ग्रामीण निर्माण, पंचायतीराज, जलागम प्रबन्धन, बाढ़ नियंत्रण एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं, उत्तराखण्ड शासन श्री सतपाल महाराज द्वारा आज विधान सभा क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत पट्टी गोनगढ़ विकासखण्ड भिलंगना टिहरी गढ़वाल पहुंचकर माँ दुध्याड़ी देवी मेले में प्रतिभाग किया गया। मा. मंत्री जी द्वारा माँ दुध्याड़ी देवी की डोली से आर्शीवाद भी लिया गया। मा. मंत्री जी द्वारा इस मौके पर माँ दुध्याड़ी देवी मेले को राजकीय मेला घोषित करते हुए सभी तरह के फण्ड दिये जाने की बात कही गई।

कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कोविड काल में भी देश को डिगने नहीं दिया, सभी देशवासियों का वैक्सीनेशन करने के साथ ही अन्य देशों को भी वैक्सीन निर्गत की गई और आज उनके नेतृत्व में कोविड काल के बाद देश उभर रहा है, जहां चीन जैसे देश में आज भी लॉकडाउन चल रहा है। चारधाम यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक उत्तराखण्ड पहंुचे, इससे लोगों को कोविड काल के दौरान हुई क्षति की पूर्ति हुई है। कहा कि चारधाम के बाद अब शीतकालीन पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहे है, इसका लाइव प्रसारण किया जा रहा है, सात सर्किट बनाये है, ताकि पर्यटन एवं पर्यटक को बढ़ावा मिले। उत्तराखण्ड को टूरिज्म एवं योगा में इनाम भी मिला है। दीन दयाल मिनी सचिवालय बना रहे है, स्वच्छता को लेकर कॉम्पेक्टर लगा रहे है, कहा कि वन पंचायतों में अलग-अलग प्रजाति के पेड़ लगायें तथा इनकम जनरेट करें। ग्राम पंचायतों में मेले लगायें, इससे हमारी लोक संस्कृति जीवित रहेगी तथा देश-विदेश में पहचान मिलेगी। कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आनी चाहिए, गांव मजबूत होंगे तो देश मजबूत होगा।

मा. विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह द्वारा मा. मंत्री जी का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर उनके द्वारा विकास खण्ड भिलंगना के अन्तर्गत 11 मोटर मार्ग लागत धनराशि कुल 399.84 लाख के नव निर्माण की मांग रखी गई, जिस पर मा. कैबिनेट मंत्री जी ने कहा कि विधायक जी द्वारा जब-जब सड़कों की मांग की गई, सड़के निर्मित होती रही हैं, सड़कों का निर्माण किया आवश्यक है। इन सड़कों में विकास खण्ड भिलंगना के अन्तर्गत फुटबड़ी से कुकडियास, डबोली, दुगड्डा तथा बडियारकुडा तक मोटर मार्ग का सेतु सहित नव निर्माण, कोन्ती-बणगांव सिलोली-सेरा- चिलियालगांव तक मोटर मार्ग, घण्डियालधार से हडियाणा मल्ला श्री नागेन्द्र देवता मंदिर से खोमचू नामे तोक खोली तक मोटर मार्ग, ग्राम सटियाला के तोक से ग्राम गवाणा मल्ला तक मोटर मार्ग, तैला से रा.इ.का. के पास तक मोटर मार्ग, पंजा से अक्वाणगांव सुनारगांव एवं चक्रगांव तक मोटरमार्ग, पिलखी-द्वारी मोटर मार्ग के किमी. 02 घाटी पुल से परी थापला गांव तक मोटर मार्ग, ग्राम सभा वनचूरी के भैंस्यारी नामे तोक से नौस नामे तोक तक मोटर मार्ग, ग्राम संभा काणडारस्यूं-बासर के जखाणा नामे तोक से जखेडगांव तक मोटरमार्ग, डखवाणगांव-गनवाड़ी-चांजी मोटर मार्ग से दोणी बुरंगा डबोली बंसत नगर मोटरमार्ग तथा रीह से लोणी तक मोटरमार्ग नवनिर्माण कार्य शामिल हैं।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भिलंगना वासुमति घाणता, जाखणीधार सुनीता देवी, मेला समिति के अध्यक्ष पूरब सिंह पंवार, मण्डल अध्यक्ष रामकुमार कठैत, महामंत्री धनपाल सिंह राणा, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष देहरादून प्रियंका गुसंाई, प्रधान पौनाड़ा प्रमिला, एसडीएम के.एन. गोस्वामी, डीपीआरओ एम.एम.खान, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि जे.एस. खाती सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मंदिर समिति के सदस्य एवं विशाल जनसमूह मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button