कुछ दिन पहले चर्चा थी कि पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस किशोर उपाध्याय टिहरी विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड रहे हैं उन्होंने पूरे क्षेत्र को बैनरो से पाट दिया था टिहरी से आकाश कृषाली नरेंद्र रमोला और प्रताप नगर की पूर्व प्रमुख विजयलक्ष्मी थलवाल कांग्रेस की टिकट की दावेदार थे किशोर की दावेदारी के बाद यह माना जा रहा था कि उनको ही टिकट मिलेगा फिर चर्चा चली की किशोर भाजपा में जा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी की रैली में तो वहां शामिल नहीं हुए पर उनका टिकट पक्का है आज यह चर्चा है और कुछ हो न हो किशोर उपाध्याय ने टिहरी विधानसभा सीट को रोचक बना दिया है उनके समर्थक तो कह रहे हैं कि किशोर उपाध्याय आएगा और टिहरी में कमल खिलेगा