खेत गाँव में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य समापन, भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु — विधायक किशोर उपाध्याय व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा हुए भावविभोर
खेत गाँव में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य समापन, भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु — विधायक किशोर उपाध्याय व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा हुए भावविभोर

टिहरी (प्रतापनगर), 20 जून टिहरी जिले के प्रतापनगर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खेत गाँव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आज श्रद्धा, भक्ति और दिव्यता के साथ समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन ग्रामीणों और दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं और गीता उपदेशों का रसास्वादन किया।

कथा वाचन कर रहे राष्ट्रीय संत परम पूज्य डॉ. दुर्गेश आचार्य जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि आत्मा को परमात्मा से जोड़ने वाली एक सेतु है। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की शिशुपाल वध, गोवर्धन लीला, रासलीला और धर्मस्थापन जैसे प्रसंगों को अत्यंत भावपूर्ण शैली में प्रस्तुत किया।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा, भागवत कथा केवल कथा नहीं, जीवन को दिशा देने वाला प्रकाश है। जब-जब अधर्म बढ़ता है, तब भगवान अवतार लेते हैं। आज की इस कथा में जो दिव्यता और भक्तिरस था, उसने मन को भावविभोर कर दिया। श्रीकृष्ण की लीलाएं हमें सिखाती हैं कि प्रेम, सत्य और धर्म ही जीवन की मूल आत्मा हैं।
वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा, भागवत कथा सुनना केवल शांति का अनुभव नहीं, बल्कि आत्मा की गहराई से भगवान के चरणों में समर्पण है। श्रीकृष्ण केवल युगपुरुष नहीं, बल्कि हर युग के लिए प्रेरणा हैं। उनके उपदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने द्वापर युग में थे। कथा श्रवण से मन शुद्ध होता है और सभी पाप धुल जाते हैं।
वरिष्ठ पत्रकार गोविंद बिष्ट ने कहा की भागवत कथा से कई पीढियां के पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
कथा समापन में क्षेत्र के गणमान्य लोगों की भी उपस्थिति रही। जिसमें टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा,पूर्व प्रमुख प्रदीप रमोला, द्वारिका प्रसाद भट्ट, प्रेस क्लब अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार गोविंद बिष्ट, सभासद शक्ति जोशी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयोजन में शामिल हुए।
आयोजन की सफलता के लिए श्रीमती भागीरथी देवी एवं श्री सुमेर प्रसाद भट्ट ने सभी भक्तों व सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।