उत्तराखंड

बड़ी खबर :  चुनाव   से पहले हटाए गए इस जिले के SSP , अब ये IPS बनाए गए नए SSP

    बता   दें     कि   एक   ओर   जहां    निर्वाचन आयोग के   निर्देश  पर  शासन  ने  आबकारी  सचिव और आबकारी आयुक्त के पद से हरि चंद्र सेमवाल की  छुट्टी   कर दी है तो वहीं  दूसरी ओर  उधम  सिंह नगर जिले के एसएसपी को भी  हटा दिया गया है। इससे  पुलिस  महकमे  में     अधिकारियों  में  हड़कंप मच गया है।

 

आपको  बता   दें  कि  हरि  चंद्र  सेमवाल   की   जगह  आबकारी    सचिव     का    पद      रविनाथ    रमन    और आबकारी    आयुक्त   का   पद  नितिन   भदौरिया  को  सौंपा गया   है। तो वहीं दूसरी ओर एसएसपी उधम सिंह   नगर   दलीप    सिंह  कुमार  को   भी  हटा   दिया गया।  वहीं  अब  उनकी   जगह   आईपीएस   बरिंदर   जीत   सिंह   को   उधम    सिंह    नगर    जिले   का   नया एसपी बनाया गया है। इसका आदेश भी जारी कर दिया   गया है। बता दें कि बीते दिनों  रुद्रपुर  में  पशु को  काटकर  उसका  मांस  बारात घर में फेंका  गया था इस मामले का खुलासा  भी हो गया है। आरोपी गिरफ्तार किए  जा चुके     हैं  लेकिन  इस  मामले को लेकर    जमकर बवाल  हुआ था। इसकी एक वजह  ये भी मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button