उत्तराखंड

शहरी विकास मंत्री ने निरीक्षण के दौरान यहां की नाराजगी व्यक्त, अधिशासी अभियंता को दिए ये बड़े निर्देश

शहरी विकास मंत्री ने निरीक्षण के दौरान यहां की नाराजगी व्यक्त, अधिशासी अभियंता को दिए ये बड़े निर्देश

काशीपुर, सोमवार: उत्तराखंड सरकार के वित्त एवं शहरी विकास और आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने सोमवार को काशीपुर पहुंचकर निर्माणाधीन एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का निरीक्षण किया।

Advertisement...

निरीक्षण के दौरान, मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता शिवम द्विवेदी से कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में देरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री जी ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग से दूरभाष पर वार्ता कर प्लांट में शीघ्र विद्युत संयोजन देने के निर्देश दिए ताकि कार्य तेजी से संपन्न हो सके।

मंत्री जी ने अधिशासी अभियंता पेयजल निगम को आपसी समन्वय बनाकर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जुलाई माह में टीसीपी प्लांट की टेस्टिंग का कार्य पूरा करने का आदेश भी दिया, जिससे कि कार्य का संचालन निर्बाध रूप से हो सके और जनता को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री भाजपा श्री खिलेंद्र चौधरी, पीयूसी अध्यक्ष श्री राम मेहरोत्रा, पूर्व विधायक श्री हरभजन सिंह चीमा, महानगर अध्यक्ष श्री अभिषेक गोयल, नगर निगम आयुक्त श्री विवेक राय, उपजिलाधिकारी श्री अभय प्रताप सिंह, एएसपी काशीपुर श्री अभय कुमार सिंह समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने मंत्री जी के निर्देशों का समर्थन किया और शीघ्र ही कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया।

निरीक्षण के बाद, मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने कहा कि सरकार जनता के हित में निरंतर कार्य कर रही है और सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि एसटीपी प्लांट के पूरा होने से काशीपुर की जनता को स्वच्छ जल और बेहतर सीवेज व्यवस्था मिलेगी, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button