उत्तराखंड
टिहरी में आज कोरोना के 28 नए मामले , सबसे अधिक मामले इस ब्लॉक से
राज्य के साथ टिहरी जिले में भी कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं आज 4:00 बजे स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 28 नए मामले आए हैं जिले में वर्तमान तक कुल पॉजिटिव की संख्या 15376 है जबकि वर्तमान तक स्वास्थ्य हुए मरीजों की संख्या 15264 है जिले में एक्टिव केस 31 है