उत्तराखंड
प्रदेश में आज आए कोरोना के रिकार्ड 1560 नए मामले, देखे कहां आए कितने मामले
उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से उछाल मार रहे हैं। बीते 24 घंटों में इस साल के रिकार्ड 1560 नए मामले सामने आए हैं, जिससे चिंता भी बढ़ने लगी है। वहीं, 270 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या भी तीन हजार के पार पहुंच गई है।
गत वर्ष 29 मई के बाद एक दिन में संक्रमित व्यक्तियों की ये सर्वाधिक संख्या है। तब एक दिन में 1687 मामले रिपोर्ट हुए थे।सबसे ज्यादा 537 मामले देहरादून में सामने आए हैं। इसके अलावा 404 नैनीताल, 303 हरिद्वार, 82 पिथौरागढ़, 52 अल्मोड़ा, 46 चंपावत, 37 ऊधमसिंह नगर, 28 टिहरी गढ़वाल, 24 पौड़ी गढ़वाल, 20 उत्तरकाशी, 13 बागेश्वर, आठ चमोली और छह रुद्रप्रयाग में सामने आए हैं।