Tehri Garhwalअपराध

टिहरी : 63 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

टिहरी : 63 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के अभियान के तहत टिहरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुनि की रेती पुलिस और सीआईयू (CIU) की संयुक्त टीम ने 12 फरवरी 2025 की सुबह 8:30 बजे चेकिंग अभियान के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 215 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 63 लाख रुपये बताई जा रही है।

मुजफ्फरनगर से लाई थी स्मैक, पर्यटकों को बेचने की थी साजिश

Advertisement...

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुंदर पुत्र स्वर्गीय ब्रह्म सिंह (निवासी कस्बा रामराज, थाना बहसूमा, जनपद मेरठ, हाल निवासी इंदिरा नगर, ऋषिकेश) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर से स्मैक लाकर ऋषिकेश और मुनि की रेती में पर्यटकों को बेचने की फिराक में था। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से आई और किन लोगों तक पहुंचाई जानी थी।

बरामदगी का विवरण:

1. 215 ग्राम स्मैक

2. इलेक्ट्रॉनिक तराजू (स्मैक की तौल के लिए)

3. वीवो कंपनी का मोबाइल फोन

पुलिस टीम को 30,000 रुपये का इनाम

इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने वाली मुनि की रेती पुलिस और सीआईयू टीम को गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा 30,000 रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।

पुलिस टीम के सदस्य:

मुनि की रेती थाना टीम: प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चंद्र पाण्डेय, उपनिरीक्षक किशन देवरानी, हेड कांस्टेबल कुलदीप, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी

सीआईयू टीम: उप निरीक्षक ओमकांत भूषण, उप निरीक्षक राजेंद्र रावत, एडीएसआई सुंदरलाल, हेड कांस्टेबल विकास सैनी, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल नज़ाकत

उत्तराखंड सरकार के “ड्रग फ्री उत्तराखंड” अभियान के तहत पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। हाल के दिनों में नशे के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button