Tehri Garhwal

टिहरी : लिफ्ट के बहाने मोबाइल छीनकर भागने वाला गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

टिहरी : लिफ्ट के बहाने मोबाइल छीनकर भागने वाला गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

नई टिहरी: टिहरी पुलिस ने लिफ्ट मांगने के बहाने मोबाइल छीनकर फरार होने वाले आरोपी को महज कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। 

क्या है पूरा मामला?

Advertisement...

सोमवार, 11 फरवरी 2025 को नई टिहरी निवासी अनूप कलूड़ा पुत्र स्वर्गीय भाव सिंह कलूड़ा ने थाना नई टिहरी में शिकायत दर्ज कराई कि बौराड़ी क्षेत्र में एक युवक ने उनसे लिफ्ट मांगी और रास्ते में मौका पाकर उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गया।

शिकायत पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामला पंजीकृत किया। थाने में मु0अ0सं0 07/2025 धारा 304(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस की तेज कार्रवाई, चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक नई टिहरी ने एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने तेजी से सुरागरसी-पतारसी करते हुए आदेश भारती (पुत्र राजेश भारती, निवासी GITI कॉलोनी, नई टिहरी, उम्र 25 वर्ष) को उसी रात हिरासत में ले लिया।

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में निम्न पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही—

1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक (व0उ0नि0) धनराज सिंह बिष्ट

2. उपनिरीक्षक (उ0नि0) दिनेश बल्लभ, चौकी प्रभारी ढुंगीधार

3. हेड कांस्टेबल (हे0का0) जितेंद्र

4. कांस्टेबल (क0) 131 दीक्षित कुमार

टिहरी पुलिस का संदेश: अपराधियों की खैर नहीं

पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस तरह की किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें। टिहरी पुलिस पूरी सतर्कता के साथ अपराध नियंत्रण के लिए काम कर रही है और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button