Image Description
अपराधउत्तराखंड

टिहरी पुलिस को फिर मिली सफलता 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Listen to this article

टिहरी पुलिस ने05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देश परअवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत टिहरी पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही हैं जिसको देखते हुए दिनांक 09.01.2022 को एसएसपी टिहरी के दिशा-निर्देश तथा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी , व क्षेत्राधिकारी टिहरी, के निकट पर्यवेक्षण में थाना हिंडोलाखाल पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक व्यक्ति जोत सिंह पुत्र श्री रणजीत सिंह निवासी ग्राम गुंरायी, पट्टी चंद्रबदनी, टिहरी गढ़वाल (उम्र 54 वर्ष) को 04 पेटी 11 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट प्रीमियम व्हिस्की को वाहन संख्या UK07BC-6057 अल्टो कार से परिवहन करते हुए शिव मंदिर निकट चंद्रबदनी तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।    

 

पुलिस टीम

 

01:-उ0नि0 कैलाश चंद्र

02:-कां0 सुबोध कोठारी

03:-कां0 कैलाश सिंह

04:-कां0 भरत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button