Tehri Garhwal
टिहरी : यहां मोटरसाइकिल हुई दुर्घटनाग्रस्त एक ही मौत, पढ़िए
टिहरी : यहां मोटरसाइकिल हुई दुर्घटनाग्रस्त एक ही मौत, पढ़िए
टिहरी जिले के देवप्रयाग से बड़ी दुःखद घटना सामने आ रही है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह दिनांक 30 9 2023 को समय करीब 8:00 बजे के लगभग एक लड़का आदित्य पुत्र भारत सिंह निवासी ग्राम कीरोड देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल जो तीन धारा से अपनी मोटरसाइकिल से ब्यासी की तरफ जा रहा था तीन धारा से करीब डेढ़ किलोमीटर ब्यासी की तरफ एक खंभे से टकरा गया जिसको तत्काल पुलिस एंबुलेंस से बागी अस्पताल देवप्रयाग पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया पुलिस के अनुसार अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है