Tehri Garhwalअपराधउत्तराखंड
टिहरी : यहां पुलिस ने अवैध 05 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

टिहरी जिले के चंबा के कुडियाल गांव से टिहरी पुलिस ने अवैध 05 लीटर कच्ची शराब मय उपकरण सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
19.02.2023 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुडियाल गांव से अभि. प्रेम लाल पुत्र स्वर्गीय चिरंजीलाल उम्र 65 वर्ष निवासी कुड़ीयाल गांव थाना चंबा टिहरी को उसके घर से अवैध 5 लीटर कच्ची शराब मय उपकरण के साथ गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मु. अ. स. 7/23 u/s 60।/60।। Ex act में पंजीकृत कर अभि. को मा. न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
अभि. का विवरण
प्रेम लाल पुत्र स्वर्गीय चिरंजीलाल उम्र 65 वर्ष निवासी कुड़ीयाल गांव थाना चंबा टिहरी गढ़वाल
पुलिस टीम का विवरण
1. उ. नि. दीपक लिंगवाल
2. हे.का. राजेश वर्मा
3. हे.का. वीरेंद्र सिंह