टिहरी : जनता मिलन में डीएम ने सुनी जनता की समस्याएं,ढुंगमंदार निवासी काथग सिंह ने की ये शिकायत
टिहरी : जनता मिलन में डीएम ने सुनी जनता की समस्याएं,ढुंगमंदार निवासी काथग सिंह ने की ये शिकायत
जनता मिलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार, नई टिहरी में जनता की समस्याएं सुनी। इस मौके पर 53 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए, जो पुर्नवास, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, पेयजल निगम, जल संस्थान, विद्युत, पर्यटन, समाज कल्याण, वन विभाग, आदि विभागों से संबंधित रही।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जनता मिलन, तहसील दिवस, सरकार जनता के द्वार, बहुउद्देशीय शिविर, बीडीसी बैठक एवं सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा कार्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति, ई-ऑफिस, सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायते, 30 सूत्रीय कार्यक्रम, अपणु स्कूल अपणो प्रमाण, सीएम घोषणा आदि पर पूर्व की भांति समीक्षा करते हुए अपडेड लिया गया। इसके साथ ही ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ एवं ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम को लेकर भी सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम कुट्ठा चाकिधार निवासी महावीर सिंह रावत ने दैवीय आपदा से भूमि भैंतोगी सेरा औलामती में बर्बाद हुई अपनी सिचिंत का मुआवजा दिलाने, ग्राम मंदार पट्टी ढुंगमंदार निवासी काथग सिंह ने म्यून्डी मंदार में मिसिंग लिंक सड़क पर काश्तकारों को आर्थिक हानि पहुंचाने, अध्यक्ष, गोविन्द दर्शन जन विकास सहकारी समिति द्वारा तहसील नरेन्द्रनगर के अन्तर्गत तपोवन ढालवाला में भूमि प्रसंस्करण केन्द्र हेतु भूमि आवंटित करने, ग्राम जौल पट्टी बमुण्ड निवासी दिनेश प्रसाद बडोनी ने गांव में लटकती विद्युत तारों को हटवाने, ग्राम लामकोट निवासी भरत सिंह पंवार ने मकान/आर्थिक सहायता की मांग/शिकायत की गई, जिस पर क्रमशः एडीएम/एसडीएम टिहरी, ईई लोनिवि टिहरी, सीएओ, ईई विद्युत, सीडीओ/डीएसडब्लूओ को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार रा.इ.का. सेमंडीधार में अध्यापकों की नियुक्ति/किचन बनाने, ग्राम पंचायत बेरनी में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन बनाने, ग्राम औलणी उल्लपू व मल्ला उप्पू में बाग के आतंक को देखते हुए पिंजरा लगाने, ग्राम पंचायत सेन्दुल की सिंचाई नगर में सड़क से बार-बार मलबा आने आदि अन्य शिकायते दर्ज की गई, जिस पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम के.के.मिश्र, एएसपी वी.डी. डोभाल, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेन्द्र कुमार, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, डीएचओ पी.के. वर्मा, अधि.अभि.लोनिवि डी.एम.गुप्ता, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, ईडीम हरेन्द्र शर्मा, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।