टिहरी : घर में अकेली युवती से किया बलात्कार फिर हुआ फरार ससुर ने पुलिस से की शिकायत पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार, पढ़िए क्या है मामला
टिहरी : घर में अकेली युवती से किया बलात्कार फिर हुआ फरार ससुर ने पुलिस से की शिकायत पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार, पढ़िए क्या है मामला
टिहरी पुलिस ने बलात्कार के अभियोग में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05.10.2023 को थाना घनसाली में पीडिता के ससुर द्वारा प्रस्तुत लिखित तहरीर बाबत् अभियुक्त विकास नेगी पुत्र सोहन सिह निवासी ग्राम देवट पट्टी भिलंग थाना घनसाली टिहरी गढवाल, द्वारा उनकी पुत्रवधू को डराधमका कर दिनांक 22.09.2023 को उनके घर पर अकेला पाकर बलात्कार करने व घटना के बारे में किसी को बताने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी देने, के आधार पर मु0अ0सं0- 42/2023 अन्तर्गत धारा 376,506 भादवि बनाम विकास नेगी उपरोक्त पंजीकृत किया गया था । महिला सम्बन्धित अपराध होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर विकास नेगी की तलाश/गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित की गयी दिनांक 06.10.2023 को थाना घनसाली पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विकास नेगी को सूचना के 24 के अन्दर दुर्गा स्टोन क्रेशर चौरास , कीर्तिनगर से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्त को बाद मेडिकल परीक्षण के माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ।
नाम पता अभियुक्त- विकास नेगी उम्र 30 वर्ष पुत्र सोहन सिह निवासी ग्राम देवट पट्टी भिलंग थाना घनसाली टिहरी गढवाल
पुलिस टीम थाना घनसालीः-
1. उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह नेगी
2. म0उ0नि0 बरसा रमोला
3. हे0का0 165 शुभकरणपाल
4. कानि0 288 रविन्द्र चौहान