Tehri Garhwalउत्तराखंडखेल

टिहरी : 27वें अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम कैरम टूर्नामेंट का समापन, ये है विजेता टीमें और खिलाड़ी, पढ़िए खबर

टिहरी : 27वें अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम कैरम टूर्नामेंट का समापन, ये है विजेता टीमें और खिलाड़ी, पढ़िए खबर

टिहरी, उत्तराखंड, 22 जून 2024- टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की टिहरी परियोजना में आयोजित 27वें अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम (आईसीपीएसयू) कैरम टूर्नामेंट का आज समापन हुआ। यह पांच दिवसीय टूर्नामेंट 18 जून 2024 को आरंभ हुआ था और इसमें देश भर की 12 प्रमुख पावर सेक्टर टीमों ने हिस्सा लिया

समापन समारोह के मुख्य अतिथि, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) श्री भूपेन्द्र गुप्ता ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा, “इस तरह के आयोजन न केवल खेलकूद को बढ़ावा देते हैं, बल्कि विभिन्न विद्युत क्षेत्र उपक्रमों के बीच सहयोग और एकजुटता को भी मजबूत करते हैं।” उन्होंने निकट भविष्य में वॉलीबॉल और क्रिकेट जैसे आउटडोर गेम्स के आयोजन की भी संभावना जताई।

अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) श्री एल.पी. जोशी ने भी इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “ऐसे आयोजन विभिन्न उपक्रमों के बीच सहयोग और समन्वय को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”

इस टूर्नामेंट में 12 पावर सेक्टर टीमों ने भाग लिया, जिनमें मिनिस्ट्री ऑफ पावर, केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी), नेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (एनएचपीसी), ग्रिड इंडिया, सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल), नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (नीपको), पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी), रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरईसी), पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल), दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) और मेजबान टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) शामिल थीं।

विजेता टीमें और खिलाड़ी:

महिला वर्ग टीम चैंपियनशिप:

– प्रथम: विद्युत मंत्रालय भारत सरकार (मिनिस्ट्री ऑफ पॉवर)

– द्वितीय: पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी)

– तृतीय: ग्रिड इंडिया

पुरुष वर्ग टीम चैंपियनशिप:

– प्रथम: नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (नीपको)

– द्वितीय: विद्युत मंत्रालय भारत सरकार (मिनिस्ट्री ऑफ पॉवर)

– तृतीय: ग्रिड इंडिया

महिला वर्ग युगल:

– प्रथम: श्रीमती सुषमा चौहान एवं श्रीमती करुणा शर्मा (एसजेवीएनएल)

– द्वितीय: श्रीमती सरोज देवी एवं श्रीमती जया चौधरी (मिनिस्ट्री ऑफ पॉवर)

– तृतीय: श्रीमती कृतिका देवनाथ एवं श्रीमती हिमानी दत्ता (ग्रिड इंडिया)

पुरुष वर्ग युगल:

– प्रथम: श्री पारितोष गुप्ता एवं श्री एम.पी. चमोली (मिनिस्ट्री ऑफ पॉवर)

– द्वितीय: श्री केशव बोरा एवं श्री उत्पल दास (ग्रिड इंडिया)

– तृतीय: श्री आर.के. संसुया एवं श्री डी. सैकिया (नीपको)

महिला वर्ग एकल:

– प्रथम: श्रीमती जया चौधरी (मिनिस्ट्री ऑफ पॉवर)

– द्वितीय: श्रीमती सरोज देवी (मिनिस्ट्री ऑफ पॉवर)

– तृतीय: श्रीमती करुणा शर्मा (एसजेवीएनएल)

पुरुष वर्ग एकल:

– प्रथम: श्री पारितोष गुप्ता (मिनिस्ट्री ऑफ पॉवर)

– द्वितीय: श्री डी. सैकिया (नीपको)

– तृतीय: श्री एम.पी. चमोली (मिनिस्ट्री ऑफ पॉवर)

इस अवसर पर कैरम टूर्नामेंट के चीफ रेफरी श्री अनिल कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक (यांत्रिक) श्री एम.के. सिंह, महाप्रबंधक (पुनर्वास समन्वय) श्री विजय सहगल, महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (चिकित्सालय) डॉ. नमिता डिमरी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) डी.पी. पात्रों, अपर महाप्रबंधक (ओ एंड एम) श्री रवींद्र सिंह राणा, प्रबंधक जनसंपर्क मनवीर नेगी, श्री दीपक उनियाल, श्री आर डी ममगाई, मनोज राय, सुरेश, एसएस मेहरा समेत बड़ी संख्या में विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों के खिलाड़ी और मैनेजर उपस्थित रहे।

इस भव्य आयोजन ने न केवल खेल के प्रति लोगों की उत्सुकता को बढ़ाया बल्कि विद्युत क्षेत्र के विभिन्न उपक्रमों के बीच सहयोग और सौहार्द को भी मजबूती प्रदान की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button