लमगांव के युवा व्यापारी विनोद सिंह पवार का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
लमगांव के युवा व्यापारी विनोद सिंह पवार का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
प्रताप नगर प्रखंड के लंबगांव बाजार के प्रतिष्ठित व्यापारी और शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय से कार्य कर रहे पट्टी उपली रमोली के कंडियाल गाँव निवासी स्वर्गीय बुद्धि सिंह पवार के 46 वर्षीय कनिष्ठ पुत्र विनोद सिंह पवार का अकस्मात निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है ।उन्होंने अपने पीछे पत्नी दो बच्चे सहित भरा पूरा परिवार छोड़ा है।
देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में आज उन्होंने अंतिम सांस ली आज उनका अंतिम संस्कार ऋषिकेश पूर्णानंद घाट में हुआ जहां उनके 21 वर्षीय बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि विनोद पवार एक बहुत अच्छे उद्यमी ,मिलनसार शिक्षा जगत में उनके परिवार का प्रताप नगर क्षेत्र में बड़ा योगदान रहा है इस अल्पायु में उनका जाना परिवार इष्ट मित्र गांव पट्टी क्षेत्र के लिए बहुत ही पीड़ा दायक है परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में जगा दे और अशोक कुल परिवार इस मित्रों को इस आशा ने दुख को सैनिक की शक्ति प्रदान करें।