पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर पार्टी दी है और इस बार पार्टी नींबू-माल्टा की है। इस पार्टी का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने किया। इस दौरान हरीश रावत के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मची रही। हरदा पहले भी कई बार इस तरह की पार्टियों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहे हैं
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहाड़ के व्यंजन और स्थानीय उत्पादों से लगाव के लिए भी जाने जाते हैं। मंडुवा, गहत, नींबू, ककड़ी समेत अन्य चीजों की ब्रांडिंग वह अक्सर करते नजर आते रहे हैं। इसके साथ ही पर्वतीय व्यंजनों की ब्रांडिंग के बहाने होने वाली दावतें सियासी मिठास भी घोलती रही। इसलिए हल्द्वानी से देहरादून तक पूर्व में हुई पार्टी खासा चर्चाओं में रही।