उत्तराखंड
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हनुमान चौक क्षेत्र के व्यापारियों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी निरंतर जारी है। शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आढ़त बाजार व हनुमान चौक क्षेत्र के व्यापारियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों ने मावा, पनीर, खाद्य तेल व मसालों के सैंपल लिए। सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं
जिला खाद्य सुरक्षा पीसी जोशी के मुताबिक छापेमारी खाद्य सुरक्षा विभाग व एफडीए विजिलेंस की संयुक्त टीम ने की। कुल आठ सैंपल लिए गए। कार्रवाई को लेकर कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने देखा कि कई थोक कारोबारी स्टोरेज फूड प्रोडक्ट में डिस्प्ले संबंधी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर संबंधित कारोबारियों को नोटिस जारी किया गया। उचित जवाब न देने या नियमों का पालन न करने वाले कारोबारियों का लाइसेंस भी निलंबित किया जा सकता है।
Advertisement...