Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी : सड़क हादसा,मलेथा में सेलेरियो कार की टेंपो ट्रैवलर और टाटा सूमो से टक्कर, कई घायल जानिए

टिहरी : सड़क हादसा,मलेथा में सेलेरियो कार की टेंपो ट्रैवलर और टाटा सूमो से टक्कर, कई घायल जानिए

मलेथा, 25 मई आज सुबह 11:45 बजे मलेथा नवयुवा कंपनी के सामने मोड़ पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक सेलेरियो कार, टेंपो ट्रैवलर और टाटा सूमो शामिल थीं। यह दुर्घटना उस समय हुई जब श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रही सेलेरियो कार ने टाटा सूमो को ओवरटेक करने का प्रयास किया और सामने से आ रहे टेंपो ट्रैवलर से टकरा गई। टक्कर के बाद सेलेरियो कार सूमो से भी टकरा गई।

इस हादसे में सेलेरियो कार और टेंपो ट्रैवलर में सवार कई लोगों को मामूली चोटें आईं। कीर्तिनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुँचकर घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से श्रीकोट हॉस्पिटल, श्रीनगर भेजा। 

Advertisement...

**घायलों का विवरण:**

1. प्राची पुत्री रिपुन्जय, निवासी 102 अभयखण्ड 1, इन्द्रापुरम, गाजियाबाद

2. अनिता सिंह पुत्री एस. पी. सिंह, निवासी 928 सेक्टर 3, वसुन्धरा, गाजियाबाद

3. अंजलि नेगी पुत्री शुरवीर सिंह नेगी, निवासी मकान नंबर 217, नियर उत्तरांचल स्टोर, सुल्तानपुर, नई दिल्ली

4. अर्चना सहानी पत्नी आशुतोष कुमार, निवासी 28/9, गली नंबर 14, सकरपुर, नई दिल्ली

5. जसपाल रावत पुत्र बलवन्त सिंह, निवासी घस्यामहादेव, श्रीनगर

6. बलवन्त सिंह पुत्र राजेश सिंह, निवासी घस्यामहादेव, श्रीनगर

7. श्रीमती देवकी देवी पत्नी बलवन्त सिंह, निवासी घस्यामहादेव, श्रीनगर

8. केवल कुमार मुंगा पुत्र मदन लाल, निवासी सेक्टर 70, मोहाली, चण्डीगढ़

9. कुलदीप सिंह पुत्र करतार सिंह, निवासी डॉलफिन टावर, सेक्टर 78, मोहाली, चण्डीगढ़

**वाहनों का विवरण:**

– वाहन संख्या HR47D-7120 (टेंपो ट्रैवलर)

– वाहन संख्या UK07PB-0251 (टाटा सूमो)

– वाहन संख्या UK07TB-7775 (सेलेरियो कार)

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button