Tehri Garhwalउत्तराखंड

खुशखबरी : टिहरी वासियों को अब इसके लिए नहीं काटने पड़ेंगे देहरादून, ऋषिकेश के चक्कर

नई टिहरी : (मुकेश रतूड़ी) सड़कों, पार्कों, फुटपाथ पर लगने वाली इंटरलॉकिंग टाइल्स के लिए अब ऋषिकेश, देहरादून के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही जाखणीधार ब्लॉक के मंदार गांव में स्थानीय महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गांव में ही इंटरलॉकिंग टाइल्स का निर्माण शुरू करेंगी। इसके लिए गांव में मशीन और प्लेट्स स्थापित की जा रही है। इस माह के अंत तक यह योजना शुरू हो जाएगी। जनसंख्या की दृष्टि से जिले का सबसे बड़ा गांव मंदार मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना में चिह्नित हैं। इस गांव में लोगों की आमद को देखते हुए पायलन रोकने के लिए सरकार कई विभागों का समन्वय बनाकर योजनाएं चला रही है। उक्त योजना और राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत भी गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण के लिए मशीन और टिनशेड तैयार किया है। करीब 6 लाख की लागत से टाइल्स बनाने की मशीन क्रय की गई है। जबकि कम्युनिटी इनवेस्टमेंट फंड और स्वयं सहायता समूह की सीसीएल से भवन निर्माण किया गया है। जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, गांव की प्रधान संगीता रावत का कहना है कि महिला स्वयंसहायता समूह से जुड़ी लगभग 30 महिलाएं इस कार्य को करेंगी। इससे उनकी आजीविका भी बढ़ेगी। वहीं स्थानीय दुकानदारों को भी फायदा मिलेगा। जाखणीधार के ब्लॉक मिशन मैनेजर रविंद्र शर्मा ने बताया कि इस माह के अंत तक योजना का शुभारंभ किया जाएगा। मशीन और अन्य जरूरी साधन स्थापित कर दिए हैं। निर्माण से पूर्व मशीन लगाने वाले कंपनी से एसएचजी की महिलाओं को टाइल्स बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button