आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां दमखम से तैयारियों में जुटी हुई है, साथ ही राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेताओं का दौरा भी लगातार जारी है। इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल यानी 3 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल ना सिर्फ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएंगे बल्कि जनसभा को भी संबोधित करेंगे। हालांकि इस जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनता से जुड़े तमाम बिंदुओं को उठाएंगे और जनता से अपील करेंगे कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में उनकी मदद करे