उत्तराखंड
तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 8 लोग गम्भीर रूप से घायल , 2 बाइकें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
नैनीताल में हाईकोर्ट की तरफ से आ रही एसयूवी तेज रफ्तार कार लगभग 200 मीटर तक लोगो को टक्कर मारते हुए रॉयल होटल तक पहुँच गयी। इस दौरान उसकी गाड़ी की चपेट में आने से 8 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जबकि 2 बाइकें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। नशे में धुत कार चालक को स्थानीय लोगों ने रॉयल होटल के पास पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और आनन फानन में घायलों को बीडी पांडे अस्प्ताल में भर्ती कराया गया। जहाँ पर उनका उपचार किया जा रहा है।
कोतवाल दलवीर सौलंकी ने बताया पर्यटक अपनी कार से नैनीताल घूमने आए हुए है। जिनके द्वारा 8 लोगों को टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल किया गया है। वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।