
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फ़ोर्स की विगत वर्षों में कुमाऊँ में अब तक की सबसे बड़ी हेरोइन की बरामदगी
स्पेशल टास्क फोर्स की कुमाऊँ यूनिट की नए साल के शुरुआत में बरेली के नशा तस्करों की निगरानी पर किच्छा बरेली बॉर्डर के पास अभियुक्त जाहिद खान पुत्र वसी हैदर, निवासी शेरगढ़ जनपद बरेली को *370 ग्राम हीरोइन जिसका अनुमानित मूल्य 25 से 30 लाख के साथ किया गिरफ्तार । नए साल में बरेली के हीरोइन/स्मैक तस्करों पर एसटीएफ उत्तराखंड कठोर कार्यवाही को तैयार
Advertisement...