उत्तराखंड
बड़ी खबर : यहां हुआ दर्दनाक हादसा, एक की मौत

देहरादून-मसूरी मार्ग पर देहरादून आते हुए एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार गलोगी पावर हाउस के पास एक बाइक पर सवार दो युवक पैराफिट से टकराकर गहरी खाई में गिर गए। इस हादसे में एक युवक की मौते पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Advertisement...
आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलि, एसडीआरएफ, फायर सर्विस और 108 घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से खाई के बीच में फंसे युवक को बाहर निकाला और 108 की मदद से देहरादून अस्पताल भेजा, जहां घायल को इलाज चल रहा है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।