टिहरी : सेम-मुखेम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, यहां मार्ग हुआ हॉट मिक्स, पढ़िए ये खबर
टिहरी : सेम-मुखेम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, यहां मार्ग हुआ हॉट मिक्स, पढ़िए ये खबर
नई टिहरी, (मुकेश रतूड़ी ) 25 से 27 नवम्बर तक सेम-मुखेम धाम में आहूत होने वाले मेले के लिए मंदिर को जाने वाला कौडार-दीनगांव-मुखेम मोटर मार्ग को लोनिवि प्रांतीय खंड ने चकाचक कर यात्रियों के लिए सुलभ यातायात की व्यवस्था कर दी है। करीब साढ़े 13 किमी लंबे मोटर मार्ग पर 90 प्रतिशत हॉट मिक्स पेंटिंग का कार्य पूरा हो गया है। अवशेष कार्य एक सप्ताह के भीतर खत्म हो जाएगा।
प्रत्येक तीन साल में आहूत होने वाले सेम-मुखेम धाम को जाने वाला कौडार-दीनगांव-मुखेम मोटर मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल बना हुआ था। स्थानीय लोग शासन-प्रशासन से मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मार्ग को दुरूस्त करने की मांग कर रहे थे। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद रावत, मुरलीधर सेमवाल, बलवीर असवाल, जुगल किशोर ने बताया कि उन्होंने सरकार से जनहित और मेले को दृष्टिगत रखते हुए उक्त मोटर मार्ग के हॉट मिक्स डामरीकरण की मांग की थी। जिसके बाद लोनिवि प्रांतीय खंड ने करीब 1.80 करोड़ की लागत से 13.25 किमी मार्ग के हॉट मिक्स करने का कार्य शुरू किया। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता नीरज नौटियाल ने बताया कि 12 किमी सड़क पर हॉट मिक्स डामरीकरण, पैराफिट, कॉजवे और अन्य जरूरी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। अवशेष 1.25 किमी हॉट मिक्स कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि भगवान श्रीकृष्ण की तपस्थली सेम-मुखेम में हर तीसरे साल भव्य मेला आयोजित किया जाता है। मंदिर समिति के अध्यक्ष विजय पोखरियाल ने बताया कि मेले में प्रतापनगर विधानसभा सहित टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी जिले के श्रद्धालु विशेष रूप से शिरकत करने पहुंचते हैं। इसके अलावा प्रदेशभर के कृष्ण भक्त मिन्नत मांगने सेम-मुखेम आते हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर भगवान श्रीकृष्ण की नाग के रूप में पूजा की जाती है। काल सर्प दोष सहित अन्य दिक्कत के निवारण के लिए वैसे तो सालभर लेकिन प्रत्येक तीसरे वर्ष मांगशीर्ष मास में 25 से 27 नवम्बर तक श्रद्धालु यहां विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। सेम-मुखेम को उत्तर के द्वारिका के रूप में भी जाना जाता है।