Tehri Garhwal
टिहरी : टिहरी झील में मिला दो दिन से गुमशुदा युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस, पढ़िए
टिहरी : टिहरी झील में मिला दो दिन से गुमशुदा युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस, पढ़िए
टिहरी टिहरी जिले से बड़ी दुःखद खबर सामने आ रही है यहां नौ दिन से लापता आदित्य नेगी पुत्र विजय राज नेगी निवासी ग्राम सुमन कॉलोनी थाना चंबा टिहरी उम्र 16 वर्ष का शव टिहरी झील से मिला है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना चंबा पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीम द्वारा टिहरी झील में सर्चिंग की गई तो कोटी कालोनी के पास झील में एक लड़के का शव दिखाई दिया जिसे झील किनारे लाकर शव का हुलिया व कपड़ो से गुमशुदा का होने के कारण मौके पर वादी और उसके परिजनों को बुला कर उनके द्वारा गुमशुदा आदित्य नेगी शिनाख्त की गई, जिस पर मौके पर si अरविंद रतूड़ी द्वारा पंचायतनामा भरकर जिला अस्पताल में भेजा गया जांच जारी है।