Tehri Garhwalपर्यटन

*टिहरी : जिला प्रशासन ने किया दो दिवसीय दीपावली आजीविका मेले का आयोजन, डीएम ने किया मेले का शुभारम्भ*

*टिहरी : जिला प्रशासन ने किया दो दिवसीय दीपावली आजीविका मेले का आयोजन, डीएम ने किया मेले का शुभारम्भ*

दीपावली के उपलक्ष में जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल द्वारा जिला कलेक्ट्रेट परिसर नई टिहरी में दो दिवसीय ‘‘दीपावली आजीविका मेले‘‘ का आयोजन किया गया। जिलाधिकरी मयूर दीक्षित द्वारा गुरूवार को रिबन काटकर मेले का शुभारम्भ किया गया।

जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का निरीक्षण कर महिलाओं द्वारा तैयार की गई सामाग्री एवं स्थानीय उत्पादों को क्रय किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘दीपावली आजीविका मेला‘‘ आयोजित करने का उद्देश्य राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत विभिन्न विकास खण्डों के स्वयं सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित स्थानीय उत्पाद एवं हस्तकला के विपणन हेतु बाजार उपलब्ध कराना, उत्पादों को पहचान दिलाना तथा उनकी आर्थिकी को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि ‘‘दीपावली आजीविका मेला‘‘ दिनांक 10 नवम्बर, 2023 को भी आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों सहित जनपद मुख्यालय के जनता से स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित उत्पादों को खरीदकर उन्हें प्रोत्साहित करने की अपेक्षा की गई।

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि मेले में अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा स्थानीय उत्पादों को क्रय किया जा रहा है और आगे भी जिलाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा तैयार किये उत्पादों एवं स्थानीय उत्पादों के विक्रय हेतु इस प्रकार के मेलों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेले में विकास खण्ड देवप्रयाग, जाखणीधार, चम्बा, थौलधार, प्रतापनगर, जौनपुर, कीर्तिनगर, भिलंगना की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाये गये, जिनमें स्थानीय उत्पाद यथा गैथ, भंगजीरा, जख्या, मंडवा का आटा, झंगोरा, दालें, तिल आदि के साथ ही महिलाओं द्वारा तैयार की गई सामाग्री यथा अचार, पहाड़ी नमक, जैम, रोटना, हवन सामग्री, धूपबत्ती, मोमबत्ती, एलईडी लड़ियां, स्वेटर, वॉल हेगिंग, साबुन, तेल आदि की बिक्री की जा रही है।

मेले में जिलाधिकारी सहित श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित (पत्नी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित) एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा स्टॉल में तैयार किये जा रहे स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लिया गया। इस मौके पर डीडीओ सुनील कुमार, वैयक्तिक अधिकारी चन्दन शाह, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button