टिहरी पुलिस ने की यहां बड़ी कार्यवाही, इनका किया चालान , पढ़िए क्या है मामला
टिहरी पुलिस ने की यहां बड़ी कार्यवाही, इनका किया चालान , पढ़िए क्या है मामला
सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध टिहरी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 05 मकान मालिकों का 50,000/₹- पचास हजार रुपए का चालान किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
आज दिनांक 08-10-23 को कीर्तिनगर् पुलिस ने जनपद में चलाये जा रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर द्वारा चौकी चौरास क्षेत्रान्तर्गत आज पुनः प्रातः 06:00 बजे सत्यापन अभियान_चलाया गया पुलिस टीम ने बाहरी व्यक्तियों व किरायदारों का सत्यापन ना करने वाले 05 मकान मालिकों का 10,000-10,000/- रु कुल 50,000/-रु के चालान किये गये जो की न्यायालय प्रेषित किये जाएंगे पुलिस का कहना है की पूर्व में भी कई बार सभी जनमानस को किरायदारों का सत्यापन कराने के लिए अवगत कराया जा चुका है परन्तु उसके उपरांत भी मकान मालिकों द्वारा सत्यापन न कराने पर उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा आम जनमानस को निर्देशित किया गया कि किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने, होटल में काम पर रखने से पूर्व उसका सत्यापन कराये जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके। आने वाले दिनों में पुलिस द्वारा सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेंगी।
पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक श्री कमल मोहन भंडारी
2- उ नि सत्येंद्र भंडारी, चौकी प्रभारी चौरास।
3- अपर् उ नि मोहन रतूड़ी
एवं थाना कीर्तीनगर का स्टाफ व होमगार्ड।